हम भगवान विष्णु की जो छवि देखते हैं उसमें उनके अनिंद्य सौंदर्य पर ही ध्यान देते हैं किंतु उस चक्र को आभूषण मात्र ही देखते हैं जो वस्तुतः शत्रुओं को छिन्न भिन्न कर देता है एवम् चल जाये तो रक्तपात कर के ही लौटता है; तथा उस गदा को तो हम विस्मृत ही कर देते हैं जो धधकते वीर्य व क्रूर दुस्साहस से ही प्रयुक्त होता है नीच धर्मद्रोहियों को कुचल कुचल कर मृदा में विलीन कर देने हेतु। शार्ङ्ग व पाञ्चजन्य की चर्चा अभी शेष रखूंगा।
Whenever we look at the image of Almighty viShNu we are merely enchanted with his ethereal beauty completely ignoring the chakra as some ornament which actually slashes to countless bits the enemies and if is put to flight returns only after shedding blood; and we really forget the mace which could be used only with fiery machismo and brute aggression to hit & smash the dharmadrohin~s well into the earth to death. Leaving now shArnga and pANchajanya for later discussion.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें